शिकायत के बाद तुलुफ पहुंचे खाद्य निरीक्षक ।
जांच के बाद अधिकारी ने कहा - ग्रामीणों की शिकायत सहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 28.08.2024
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने आज तुलुफ ग्राम पंचायत में पीडीएस के राशन में गड़बड़ी के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी । आज तुलुफ के ग्रामीणों ने एसडीएम आफिस में आकर भी सोसायटी संचालक के द्वारा फिंगर प्रिंट लगा लेने के बाद भी राशन नहीं देने की शिकायत की थी ।
शिकायत के बाद कोटा के खाद्य निरीक्षक आशिष दीवान तुलुफ पहुंचे और सभी ग्रामीणों के साथ ही सोसायटी संचालक से भी पूरे मामले की जानकारी ली । जांच के समय ग्रामीणों ने राशन ना मिलने की शिकायत की ।
खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कहा कि – शिकायत के बाद तुलुफ पीडीएस दुकान का नीरिक्षण किया गया और ग्रामीणों से जानकारी ली गई । जांच के बाद ग्रामीणों की शिकायत सहीं पाई गई है ।
सवाल ये उठता है कि आखिर सोसायटी प्रबंधक और संचालकों की इतनी हिम्मत कैसे हो जाती है कि वो सरकारी पीडीएस के अनाज की इतनी बड़ी धांधली निःसंकोच और बिना किसी डर के कर लेते हैं । बहरहाल देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है ।
दबंग न्यूज लाईव की मुफतखोर राशन संचालकों के खिलाफ ये मुहीम जारी रहेगी यदि किसी पंचायत या गांव में पीडीएस का राशन नहीं मिल रहा है तो दबंग न्यूज लाईव को इस बारे में जानकारी देवें आपकी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी ।