करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हिट एडं रन मामला – पत्थलगांव थाने के पुरे स्टाफ का तबादला ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 18.10.2021

 

Kirti Bhushan Narayn

पत्थलगांव – पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन की भीड़ में एक कार के द्वारा हुए हादसे के बाद आज पत्थलगांव थाने के सभी स्टाफ का तबादला कर दिया गया है । ये पहला मौका है जब किसी घटना के बाद पुरे के पुरे स्टाफ का तबादला किया गया है । इसके अलावा कई थाने और चौकियों का भी प्रभार बदला गया है ।

जिले के 1 निरीक्षक , 5 सहायक उपनिरीक्षक और 37 आरक्षकों का तबादला कर दिया गया है । इसके साथ ही यातायात के व्यवस्था ठीक करने के लिए एक स्पेशल टीम की नियुक्ति पत्थलगांव में की गई है ।

ज्ञात हो कि पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक गाड़ी ने भीड़ में घुसकर कई लोगों को घायल कर दिया था । बाद में गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को पकड़ लिया था जिसमें गांजा तस्करी की पुष्टि हुई थी । गुस्साई भीड़ ने बाद में गाड़ी में आग भी लगा दी थी ।

Related Articles

Back to top button