करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

जशपुर हादसा – गांजे से भरी गाड़ी ने कईयों को कुचला भीड़ ने आरोपियों को पकड़ा ।

मुख्मंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ने घटना को बताया हृदयविदारक, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 15.10.2021

पत्थलगांव – दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर अचानक एक तेज रफफतार कार घुस गई । कार इतनी तेज थी कि कई लोगों को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गई । लोगों ने कार में  बैठे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया ।


कार में गांजा भरा हुआ था और जहां हादसा हुआ वो जगह पुुलिस थाने से मात्र पचास साठ मीटर की दुरी पर ही था । लोग दुर्गा विसर्जन करने सामान्य रूप से रैली की शक्ल में ही जा रहे थे तभी अचानक लाल क्वांटो कार लोगों को कुचलते निकल गई जिसमें लगभग पांच से छह लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है वहीं दर्जन भर से उपर लोग घायल हो गए हैं ।


प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ने घटना को हृदयविदारक बताया और संवेदना व्यक्त की है तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है ।

Related Articles

Back to top button