अचानक कार्यवाही होने से खनन माफियाओ में मचा हड़कंप ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 01.08.2020
धम्मकीर्ति नंदेश्वर ।
डोंगरगढ़ – क्षेत्र में लंबे समय बाद प्रशासन ने खनन माफियाओ पर नकेल कसना शुरू कर दिया है,देर शाम आज प्रशासन ने ग्राम मेढा-मुड़पार के नाले से किये जा रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की है,प्रशासन ने खनन माफियाओ की पांच ट्रेक्टर समेत एक जेसीबी को मौके पर जप्त किया I
तहसीलदार से मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायते मिल रही थी,प्रशासनिक अधिकारी इसके पहले भी कई बार खनन माफियाओ पर कार्रवाई करने मौके पर पहुचते थे लेकिन अधिकारियो के पहुँचने के पहले ही उन्हें जानकारी हो जाती थी और वे लोग मौके से फरार हो जाते थेI
आज सुचना मिली थी की मेढा-मुड़पार नाले से बडे पैमाने पर उत्खनन जारी है,मौके पर पहुचने पर देखा तो नाले से रेती भरी जा रही थी,ट्रैक्टर ड्राईवर से पूछताछ करने पर उनके पास कुछ भी लीगल दस्तावेज नही थे,जिसके बाद प्रशासन ने पांच ट्रेक्टर एवं एक जेसीबी को जप्त कर खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई,वहीँ प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया है,आनन फानन में खनन माफियाओ ने कल्यापुर,भोथली,अछोली नाले से किये जा रहे अवैध खनन रोक दिया हैI
गौरतलब है की क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध उत्खनन किया जाता है ज्यादातर खनन माफिया शाम से देर रात तक अवैध खनन करते है।