करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

भीड़ भरी रोड़ में तेज रफ्तार कार चारों खाने चित्त ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 01.02.2022

कोटा –  जनपद पंचायत से रेस्टहाउस के बीच भीड़ भरी रोड पर उस समय लोग दहशत में आ गए जब ऐ तेज रफतार स्वीफ्ट चारों खाने चित्त हो गई । अच्छी बात ये थी कि कार में सिर्फ ड्राईवर अकेला था और उसे भी कुछ नहीं हुआ ।


प्रत्यक्षदर्शीयों में एक पत्रकार रामनारायण यादव भी थे । उन्होंने बताया कि जनपद तरफ से तेज रफतार स्वीफ्ट सीजी 10 एनसी 3729 आई और गंज स्कूल के पास पलटी खा गई । गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी और पलटने से उसके चारों चक्के उपर हो गए ।

गाड़ी को पलटते देख आस पास के लोग दौड़े और शीशे से ड्राईवर को बाहर निकाला गया । जानकारी के अनुसार ड्राईवर बिल्लीबंद का था और नशे में था ।


एक अन्य जानकारी के अनुसार खोंगसरा के पास रेल का इंजन डिरेल हो गया है ।

Related Articles

Back to top button