करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

साढ़े सात बजे आकाशवाणी से सुनें कोटा जनपद सीईओ को ।

गोधन न्याय योजना पर पूरी जानकारी जानिए ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 10.03.2021

 

करगीरोड कोटा – आकाशवाणी के 103.2 मेगा हर्स पर शाम साढ़े सात बजे किसानवाणी पर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना पर कोटा जनपद सीईओ संध्यारानी कुर्रे की वार्ता आप सुन सकेंगे । किसान वाणी से आज शाम साढ़े सात बजे गोधन योजना के उद्देश्य , उसके महत्व और उससे जुड़ी सारी जानकारी आज आकाशवाणी बिलासपुर से प्रसारित की जाएगी । गोधन न्याय योजना पर ये वार्ता और साक्षात्कार लिया है आकाशवाणी के मोहित साहू ने ।

गोधन न्याय योजना पूरे देश में अपने आप में अनोखी योजना है जो सिर्फ छत्तीसगढ़ में चल रही है । इसमें गो पालकों को प्रोत्साहन देने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि की भी संभावना देखी गई । सरकार ने गोठान बनवाए तथा गोठान के माध्यम से गोबर खरीदी की योजना शुरू की । हालांकि शुरू में इस योजना को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना हुई थी लेकिन अब इसके अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं ।


केन्द्र सरकार ने भी इसके बाद छत्तीसगढ़ में गोबर से पेंट बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया था । इसके अलावा महिला समूहों को गोबर के दिए , खाद आदी के माध्यम से भी आवक होने लगी है

Related Articles

Back to top button