करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

डा. सी.वी.रामन विश्व विद्यालय की मैडम ने उड़ाया मोबाईल , हुई एफआईआर फिर शाम तक जमानत भी ।

सी.वी.रामन के अंदर बैंक आफ इंडिया की शाखा में घटी घटना ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 19.11.2020

 

करगीरोड कोटा – कोटा स्थित डा सी वी रामन विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में कल विमल आर्मो नामक व्यक्ति अपने काम से पहुंचा था । उसने अपना फार्म भरा और काउंटर में फार्म जमा करने चले गया । इस बीच उसे याद आया कि उसने अपना मोबाईल वहीं छोड़ दिया है जहां वो बैठा था । ध्यान आते ही विमल आर्मो अपने बैठे स्थान पर पहुंचा तो वहां उसका मोबाईल नहीं था । उसने वहां बहुत ढूंढा तथा लोगों से पूछताछ की लेकिन मोबाईल नहीं मिला ।


इसके बाद विमल आर्मो ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की तो पुलिस ने धारा 380 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया । बाद में पुलिस ने इस मामले में विश्वविद्यालय की एक लेक्चरर को गिरफतार किया तथा उससे मोबाईल की जप्ती की । पुलिस ने इसके बाद मैडम को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया । प्रार्थी ने भी इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की ।

लेकिन इस मामले के बाद डा सी वी रमन विश्वविद्यालय की किरकिरी बनी हुई है । लोग विश्वविद्यालय में हुई इस घटना को लेकर कई प्रकार की बातें कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button