जनपद में एक कार्यक्रम में आकर सांसद ने की औपचारिकता पूरी
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 27.04.2021
करगीरोड कोटा – बिलासपुर सांसद अरूण साव ने आज कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक शव वाहन प्रदान किया है । जनपद पहुंचे सांसद अरूण साव ने अपने सांसद निधी से आठ लाख रूपए शव वाहन क्रय करने के लिए दिए हैं । सांसद ने बिलासपुर कलेक्टर को ये पत्र लिखा है तथा उसकी कापी आज जनपद में जनपद सीईओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपी ।
उम्मीद है जल्द ही शव वाहन कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच जाएगी । इसके पहले विधायक डा रेणु जोगी ने एक एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दान दिया है ।
कई लोगों ने आक्सीजन सिलेंडर भी अस्पताल में दान किए हैं । उम्मीद है इन सुविधाओं का लाभ नगर और आस पास के नागरिकों को बेहतर ढंग से मिल सकेगा ।