भैरमगढ़ अभ्यारण्य में थे तैनात रेंजर रथराम पटेल ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 11.09.2020
बीजापुर – भैरमगढ़ अभ्यारण्य में तैनाम रेंजर रथराम पटेल की आज नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी जिसके बाद वन महकमा सहमा हुआ है । जिले के भैरमगढ़ अभयारण्य के रेंजर रथराम पटेल की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया।
रेंजर रथराम पटेल अपने दो बीट गार्ड के साथ जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम कोन्ड्रोजि के स्कूलपारा में मजदूरी भुगतान करने गए थे उसी दौरान हथियार बंद नक्सली वहां पंहुचे और दोनों बीट गार्ड को वँहा से भगा दिया उसके बाद रेजर पटेल की धारदार हत्यार से हत्या कर शव को बीच सड़क पर रख दिया। घटना की सूचना मिलने पर बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप,एसडीओपी भैरमगढ़ अविनाश मिश्रा,जांगला थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पंहुचे और शव को बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने मामले की पुष्टि की है।बीजापुर जिले में पिछले 15 दिनों में नक्सलियों ने 7 लोगो की हत्या की जिसमे कुटरू क्षेत्र में 2 जवान गंगालुर क्षेत्र में 4 ग्रामीण और आज भैरमगढ़ क्षेत्र के एक रेंजर शामिल है।