कोटा में एसडीएम और एसडीओपी ने लोगों से की अपील ।
डर कर नहीं लड़कर जीतना है ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 14.04.2021
विकास तिवारी
करगीरोड कोटा – करोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज पुनः सात दिनों के लिए टोटल लाॅक डाउन कर दिया गया है । लाॅक डाउन के पहले दिन आज कोटा में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से फलैग मार्च करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है ।
शहर में आज कोटा एसडीएम और एसडीओपी ने पुरे शहर के हालात का जायजा लिया । लेकिन इस बीच कई बाईक सवार ,टेªक्टर और अन्य गाडियों की आवाजाही होते रही जिन्हें रोककर समझाईश दी गई । शहर के सभी चोैक चोैराहों के बाद प्रशासन का ये दल तखतपुर की तरफ निकल गया है । वहां भी एसडीएम के साथ एसडीओपी की संयुक्त फलैग मार्च होने वाली है ताकि लोगों को घरों में रहने की समझाईश दी जा सके ।
लोगों को समझना चाहिए कि करोना की ये दुसरी लहर पहली लहर से ज्यादा घातक दिखाई दे रही है । हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमितों के आंकडों के साथ ही मृतकों के आंकड़े भी दहलाने वाले हैं । अस्पतालों में जगह नहीं ,शमशान में जगह नहीं जैसी तस्वीरें और खबरें वायरल हो रही है ।
लेकिन आप अपने मन में डर ना बैठने दें । सावधानी रखें अच्छा खाएं पिएं खुश रहिए और अपनों के साथ घरों में खेल और मुवी का आनंद लीजिए । डर कर नहीं लड़कर जीतना है ।
प्रशासन की बात मानें और ये सात दिन तो पुरी तरह से घरों में ही रहें यदि कोई अतिआवश्यक काम हो तो हेल्प लाईन नम्बर पर संपर्क करें ।a