करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पंजीयन शुल्क में पचास लाख का गबन कर फरार आरोपियों में से एक पकड़ाया ।

2019 में सक्ती के उपपंजीयक कार्यालय में हुआ था घपला ।
पंजीयन शुल्क के पचास लाख गबन कर आरोपी हुए थे फरार ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 26.08.2020

 

परसन राठौर

जांजगीर – जांजगीर चांपा जिले के सक्ति तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में, वर्ष 2019 में पंजीयन शुल्क की राशि के 50 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया था । कार्यालय में पदस्थ तीन उप पंजीयक मिर्जा अशलम बेग, कांता एक्का, सेतराम चोेैहान और 2 भृत्य गोकुल यादव, पंकज यादव ने मिलकर पंजीयन शुल्क के 50 लाख रुपए गबन कर लिए थे ।


जिला उप पंजीयक बी एस नायक ने वर्ष 2019 में जांच के दौरान गड़बड़ी पाने के बाद, विभागीय जाँच करवाकर राशि गबन करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ सक्ति थाने में अपराध दर्ज कराया था, अपराध दर्ज होने की भनक लगते ही पांचों आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस वर्ष 2019 से कर रही थी ।
इस मामले के आरोपी भृत्य गोकुल यादव की मौत हो चुकी है ।

पुलिस को मुखबीर से  आरोपी भृत्य पंकज यादव के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने पंकज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, और फरार तीनों उप पंजीयक की तलाश की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button