करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पंडरिया ब्रेकिंग – कवर्धा की घटना को लेकर कल रहेगा पंडरिया बंद ।

सर्व हिंदु समाज की बैठक में निर्णय ।

कबीरधाम 05 अक्टूबर 2021 – कवर्धा में कल हुई घटना के बाद हिंदु संगठनों में बैठकों का दौर जारी है आज पंडरिया में भी कवर्धा की घटना को लेकर हिंदु संगठनों में आक्रोश था । हिंदु संगठनों ने आज रैली निकालकर कल हुई घटना का विरोध करते हुए कल नगर बंद का फैसला लिया है ।


पंडरिया में कल सर्व हिंदु समाज के द्वारा नगर बंद किया जाएगा जिसके लिए उसने सभी संगठनों और नागरिकों से अपील करते हुए नगर बंद के लिए सहयोग मांगा है ।

 

Related Articles

Back to top button