एजेंसी के कर्मचारी के व्यवहार से लोग परेशान ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 21.05.2021
शिवरीनारायण – चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में स्थित महावीर भारत गैस एजेंसी मैं इन दिनों चल रहा उपभोक्ताओं का जेब काटने का सिस्टम, दरअसल पूरा मामला श्री महावीर भरत गैस एजेंसी का है जहां इन दिनों क्षेत्रवासी गैस एजेंसी की अड़ियल रवैया से परेशान नजर आ रहे हैं वही डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया जाता है साथ ही 20 रूपए अतिरिक्त लिया जाता है और रशीद भी नहीं दिया जाता है जिससे लोग काफी परेशान है ।
अब वे पेट्रोलियम मंत्रालय में शिकायत करने की बात कह रहे हैं जी हां एक तरफ सरकार करोना संकटकाल में घर पहुंच सेवा देने की बात कह रहे हैं लेकिन घर पहुंच सेवा तो दूर उपभोक्ताओं से ही घर पहुंचाने के एवज में अवैध वसूली किया जा रहा है जिससे क्षेत्र की उपभोक्ता श्री महावीर भारत गैस एजेंसी के संचालक और उनकी कार्यशैली से परेशान नजर आ रहे हैं इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है लेकिन कार्यवाही करना तो दूर साहब संचालक को समझाइश तक नहीं दे रहे जिसकी वजह से लगातार लोगों की जेब काटने में संचालक लगे हुए हैं ।
वही संचालक का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है हालांकि डिलीवरी ब्वॉय केवल घर तक ही सिलिंडर छोड़ता है और कई घर ऊपर फ्लोर पर होता है जिसकी वजह से डिलीवरी बॉय मेहनत के एवज में 20 रूपए अतिरिक्त लेता है इसमें कोई गलत बात नहीं है ।