कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कोटा क्षेत्र में फिर से एक टाईगर की हलचल ।

पग मार्क देख लोगों के उड़े होश , अधिकारी कर्मचारी सक्रीय

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 21.02.2025

कोटा/बिलासपुर – कोटा क्षेत्र में कल से फिर एक बाघ की हलचल होने लगी है । पिछले एक दो माह में इस क्षेत्र में बाघों की आहट ने लोगों को चौकन्ना कर दिया है इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कड़ी डयूटी करवाई है ।

f

कल सुबह पोड़ी बिल्लीबंद के कुछ लोगों ने बाघ के पैरों के निशान देखे तो उनके होश उड़ गए गांव वालों ने इसकी जानकारी वन विकास निगम के बीट गार्ड को दी । बीट गार्ड ने जब देखा कि ये वाकई में बाघ के पैरों के निशान हैं तो उसने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी ।


जानकारी के बाद अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे और पग मार्क की जांच की । बाद में उन्होेंने वन विभाग ओैर अचानकमार टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को इसकी सूचना दी । कल से इस स्थान पर वन विभाग , वन विकास निगम और एटीआर की एक संयुक्त टीम सर्चिंग में लगी हुई है ।

बाघ के पैरों के निशान देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक व्यस्क बाघ के पैरों के निशान के हैं और जिस प्रकार से मिट्टी में उसके निशान बने हैं वो ये भी बतलाता है कि बाघ काफी बड़ा और ताकतवर है ।
कल सुबह इस ईलाके में बाघ के मुवमेंट के बाद अब सभी संबंधित विभाग एक्टिव हो गए हैं । पिछले एक दो माह में एटीआर में एक बाघिन की मौत और दुसरी कालर वाली बाघि का यहां से निकलना एटीआर प्रबंधन के लिए काफी चुनौति पूर्ण समय रहा है अब ये तीसरा बाघ फिर से आबादी वाले क्षेत्र में घुम रहा है ।

अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि ये बाघ कहां से आया है और कहां का है हो सकता है उच्च अधिकारियों ने इसके पंजे को जांच के लिए भेजा हो या ना भी भेजा हो क्योंकि इस बात की तस्दीक करने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है ।

मजे की बात ये है कि अचानकमार टाईगर के अधिकारी इतना कुछ होते हुए भी अपने आफिस से ही जानकारी ले रहे हैं और मैदानी कर्मचारी इन्हें रिपोर्टिग कर रहे हैं । यही हाल कालर वाली बाघिन के समय था ना तो फील्ड डायरेक्टर कहीं दिख रहे थे ना ही एसडीओ । और नतीजा उस बाघिन को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए एटीआर के फील्ड डायरेक्टर से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई ।बहरहाल भगवान इस बाघ की रक्षा करे और सुरक्षित स्थान पर पहुचाए ताकि ये फिर से अपने जंगल में आराम से रह सके ।

Related Articles

Back to top button