Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

Amazing- लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को बुलंद करते हुए महिलाओं ने घर में घुसकर की मारपीट ।

डोंगरगढ़ में महिलाओं ने किया हंगामा ,पुलिस ने किया केस दर्ज ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 28.01.2022

Dhammkirti Nandeshwer

डोंगरगढ़ – लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को बुुलंद करते हुए डोंगरगढ़ में कुछ महिलाओं ने एक घर में बलात घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 05 में रहने वाले पारूल चतुर्वेदी जो कि माध्यमिक स्कूल टेडेसरा में शिक्षिका है ने थाने में शिकायत की कि कल शाम जब वे अपने घर में अकेली थी और उसके पति जब अपनी डयूटी में गए हुए थे तब वहीं रहने वाली आरती बडोदे , नीलू गलफट , पूजा गौर और ज्योति घोघरे तकरीबन साढ़े सात बजे लोहे के गेट का ताला तोड़कर घर में घुस आए और उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिए है ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 294 ,323 ,506,458 और 34 के तहत मारपीट करने वाली सभी महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button