कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending

महाविद्यालय के प्राध्यापक पर ऐसा जान लेवा हमला कि टुट गई 36 हड्डीयां ।

प्राध्यापकों में रोष , कोरबा में भी इस घटना के विरोध में आए प्राध्यापक ।

जिस देश में गुरूपूर्णिमा मनाया जाता हों वहां गुरू पर ये कैसा हमला ?

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 22.07.2024

कोरबा – शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक भी अब हमलों की जद में आ गए हैं युवाओं को उच्च शिक्षा में शिक्षित करने वाले ये गुरूजन भी अब सुरक्षित नहीं है । प्रदेश के भिलाई 3 में स्थित डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के एक प्राध्यापक बिते 19 जुलाई को छह नकाबपोशों ने हमला कर दिया । हमला कितना खतरनाक रहा होगा ये आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि प्राध्यापक के शरीर की छत्तीस हड्डीयां जगह जगह से टूट गई । प्राध्यापक को गंभीर हालत में दिल्ली रिफर कर दिया गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिते 19 जुलाई को प्रदेश के भिलाई तीन स्थित डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के एक प्राध्यापक डा विनोद शर्मा पर छह नकाबपोशों ने हमला कर दिया जिसमें डा शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए दिल्ली रिफर कर दिया गया है ।

इस घटना के बाद प्रदेश भर के कालेजों के प्राध्यापकों में रोष व्याप्त है । आज कोरबा में छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवम अधिकारी संघ की कोरबा इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्यवाही, महाविद्यालयों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रोफेसर शर्मा के इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने के मांग की गई है। छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवम अधिकारी संघ द्वारा सभी जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। यदि फिर भी कार्यवाही नही हुई तो संघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर संघ की तरफ से डॉ संदीप शुक्ल, डॉ बी एस राव, डॉ बी एल साय, डॉ रेणुबाला शर्मा, अमोला कोराम, संजय यादव, प्रभाशंकर यादव, शुभम ढोरिया, सुशील गुप्ता, सुशील अग्रवाल, रमेश मौर्य, कन्हैया कंवर, दीपक टेकाम उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button