कोटा महिला बाल विकास में फिर निकला फर्जी नियुक्ति का जिन्न ।
जनपद सदस्यों ने कार्यवाही की मांग की ।

लाखों के लेन देन करके फर्जी दस्तावेजों से नौकरी देने का आरोप ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 09.07.2025
करगीरोड कोटा – महिला बाल विकास विभाग कोटा में कई माह सोने के बाद फिर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में फर्जी नियुक्ति का जिन्न बाहर आ गया है । पूर्व में भी ये मुद्दा काफी उछला था जिसके बाद कोटा परियोजना की काफी छिछालेदर हुई थी लेकिन समय के साथ ही ये मामला छोटी मोटी कार्यवाही के बाद शांत हो गया था लेकिन आज फिर से इस फर्जी नियुक्ति के मामले ने तुल पकड़ लिया है ।

2024-25 में कोटा में कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होनी थी जिसके लिए विभाग ने आवेदन मंगवाए थे । योग्य लोगों ने अपने आवेदन भी जमा किए लेकिन नियुक्ति के लिए जो लिस्ट जारी हुई उसने बवाल मचा दिया था ।

स्बसे ज्यादा चर्चा में कोंचरा सेक्टर का जरगा आंगनबाड़ी केन्द्र रहा जहां विभाग ने पहले नम्बर की अभ्यर्थी की जगह ग्यारहवें नम्बर की उम्मीदवार को नियुक्ति दे दी मामला कलेक्टर तक पहुंचा और उम्मीदवार पर झुठी जानकारी देने के लिए एफआईआर कराने का आदेश तक आ गया इसी बीच उक्त कार्यकर्ता ने अपना इस्तीफा विभाग को दे दिया हालांकि बाद में विभाग ने ये कहा कि उन्होंने स्वयं ही उक्त उम्मीदवार को निकाल दिया है इस मामले में लाखों के लेनदेन का भी आरोप लगा लेेकिन बाद में पूरा मामला शांत हो गया ।

इसी प्रकार 2025-26 की नियुक्ति में कुरूवार में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पदों के लिए दो उम्मीदवारों ने अपने एसईसीसी नम्बर की जगह दुसरे का एसईसीसी नम्बर दे दिया जिसे विभाग ने बिना जांच परख के ही नियुक्ति पत्र दे दिया ।
आज जनपद पंचायत कोटा के जनपद सदस्यों ने एसडीएम कोटा को लिखित में इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करतेे हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है ।
वैसे बता दें पिछले कई माह से कोटा परियोजना में दो दो परियोजना अधिकारी पदस्थ हैं इसके बाद भी विकासखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति बेहतर नहीं हो पा रही है । बहरहाल देखना होगा फर्जी नियुक्ति का ये मामला कहां तक जाता है और क्या कार्यवाही होती है ।




