मरवाही के बरगवां की घटना ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 29.08.2020
नारायण चोैधरी
पेण्ड्रा
मरवाही – ग्राम पंचायत बरगवां भर्रीडांड की महिला आज सुबह लग भग 9.00 बजे 29-8-2020 को घर से कुछ दूर बकरी चराने गई थी कि अचानक भालू ने हमला कर दिया I
महिला के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों ने दौड़ा और पहुँच कर बीच बचाव किया महिला घायल है तारा बाई पति जयपाल सिंह उम्र 55 वर्ष डायल 112 की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही ले जाया गया I