
तेरह घंटे की मशक्कत के बाद चट्टान काट कर निकाला गया बच्चे को ।
 दबंग न्यूज लाईव
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 25.08.2020
गंडई – गंडई क्षेत्र के ग्रांम रेमरवा में नदी की चट्टान में 9 वर्षीय बालक के पैर फंसे होने पर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किये गये रेस्क्यू में सफलता मिली है,करीब 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान को काटकर बच्चे को सुरक्षित निकाला गया ।

डीआरएफ की टीम ने करीब रात दो बजे जेसे ही बच्चे को निकाला पुरे गाव में खुशी छा गई,जवान भी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे,आपको बता दे की कल शाम को गाव के कुछ बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे, नदी में स्थित चट्टान में बैठकर मछली पकड़ रहे थे की गाव के एक 9 वर्षीय बालक अनिल पारधी का पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गया I

इस दौरान उसका पैर चट्टान के निचे फंस गया,अनिल के दोस्तों और गाव वालो ने अनिल के पैर को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वे असफल रहे,बाद में गांव के सरपंच ने प्रशासन को सुचना दी,तहसीलदार प्रफुल गुप्ता एवं पुलिस के जवान मौके पर पहुचे और बच्चे के पैर को निकालने के लिए प्रयास किये लेकिन उसमे उनको सफलता नही मिली,बाद में तहसीलदार प्रफुल गुप्ता ने उच्च अधिकारियो को जानकारी दी I

भिलाई से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया रात करीब 11 बजे एनडीआरएफ की टीम पहुची तथा बच्चे को निकालने रेस्क्यू करना शुरू किया,करीब रात दो बजे चट्टान को काटकर बच्चे के पैर को निकाला गया,पहले से मौजूद डॉक्टरों ने बच्चे का स्वास्थ्य चेकअप किया,अनिल के स्वस्थ होने पर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
 
				


