कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कर लिया गया यह निर्णय ।
लेकिन इस पहल को देना होगा सारे नगर को साथ वर्ना बंद से होगा नहीं कुछ हासिल ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 15.09.2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना-नगर में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए केसेस के मद्देनजर बेलगहना के सभी किराना व्यापारियों ने सर्वसम्मति से आज यह निर्णय लिया कि कल से बेलगहना नगर के सभी किराना दुकान सुबह 8.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक ही खुलेंगे। उक्त जानकारी बेलगहना किराना व्यापारियों के प्रतिनिधि नवीन अग्रवाल के द्वारा दबंग न्यूज लाइव को दी गई। उन्होंने बताया कि बेलगहना में जिस तरह से कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर एकमत से यह निर्णय लिया है कि कल से नगर के किराना की दुकान सीमित अवधि के लिए अर्थात सुबह 8.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक ही खोली जाएंगी। सीमित समय के लिए दुकानें खुलने से कोरोना के संक्रमण को कुछ हद तक रोका जा सकेगा।
लेकिन किराना व्यापारियों के इस पहल को नगर के अन्य व्यापारियों तथा नगर के सभी लोगों को साथ देना होगा जिससे इस पहल की सार्थकता हो सके ।