करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडभारतमरवाही

बेलगहना में होने वाले प्रसिद्ध शरद पूर्णिमा मेले का आयोजन स्थगित ।

बेलगहना में लगता है क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध गुरूपूर्णिमा का मेला ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 22.10.2020

 

कोटा – बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध बेलगहना सिद्ध बाबा मंदिर में इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर होने वाले मेले का आयोजन नही होगा जिसका निर्णय मंदिर प्रबंधन समिति एवं नगर व्यापारीयो द्वारा बैठक में लिया गया है।

बेलगहना के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर में प्रतिवर्ष. शरद पूर्णिमा के अवसर पर मेले का भव्य आयोजन होता था जिसमें बेलगहना कोटा बिलासपुर पेंड्रा एवं आसपास के दुर दराज गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते थे जो शरद पूर्णिमा महोत्सव व मेले का आनंद उठाते थे प्रसाद वितरण व मंदिर में साल में शरद पूर्णिमा के दिन ही यहां दवाई का वितरण भी किया जाता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष यहां मेले का आयोजन स्थगित किया गया है शरद पूर्णिमा महोत्सव नही मनाया जाएगा ।

यह. आयोजन अब. अगले वर्ष होगा लोगों को मेले एवं प्रसाद व दवाई के लिए एक वर्ष इंतजार करना पडेगा। सिद्ध बाबा प्रबंधन समिति एवं नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व नागरिकों की उपस्थिति में बैठक रख यह निर्णय लिया है ।

Related Articles

Back to top button