पेंड्रा रोडकरगी रोडकोरबा

काॅपरेटिव्ह बैंक में लगी लोगों की ऐसी भीड़ की करोना गाईड लाईन गई तेल लेने ।

बेैंक प्रबंधन का कहना लोग हमारी बात ही नहीं मानते , कोई रोकने वाला ही नहीं ।
नगर के जिम्मेदार अधिकारी भी अपने में मस्त कहीं कोई दबाव नहीं ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 02.06.2021

करगीरोड कोटा लगता है कोटा से करोना कोसो दूर चले गया है हफ्ते भर पहले जो लोग घरों से बाहर निकालने में डर रहे थे लाॅकडाउन में थोड़ी सी छुट मिलते ही बाहर निकल गए हैं । अब ना ही इन्हें करोना का डर है ना ही इसके गाईड लाईन की याद है । और मजे की बात की जिन अधिकारियों को करोना गाईड लाईन का पालन करवाना है वो भी मस्त हैं ।

नगर के काॅपरेटिव्ह बैंक में लोगों की ऐसी भीड़ लगी है और धक्का मुक्की हो रही है कि करोना नाम की बिमारी भी घबरा कर भाग जाए । बैंक के छोटे से दरवाजे से अंदर घुसने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़े पड़े हैं । ना यहां सोशल डिस्टेंसिग है ना मास्क है ना ही बिमारी का खौफ है ।

 


बैंक मैनेजर का कहना है कि लोगक हमारी बात ही नहीं मान रहे कई बार इन्हें समझाईश दी जाती है कि कम से कम लाईन में तो रहें लेकिन लोग लाईन तक लगाना नहीं चाहते । हमने कई बार प्रशासन से भी व्यवस्था सुधारने की मांग की है लेकिन अभी तक कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है ।


काॅपरेटिव्ह बैंक की व्यवस्था और भीड़ देख कर तो यही लगता है कि लोगों में ना तो करोना का डर है ना ही अपने बिमार होने का ।

Related Articles

Back to top button