कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

राजस्थान की गाड़ी , दो संदिग्ध युवक और नोटों से भरे बंडल देख पुलिस भी चौंकी ।

पुलिस की मुस्तैदी से तीस लाख से अधिक की नगदी बरामद ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 17.11.2024

कवर्धा – राजस्थान पासिंग की एक गाड़ी मारूती ईको आरजे 20 सी जे 0793 तेज गति से चिल्फी चौकी की तरफ तेज गति से बढ़ रही थी लेकिन कार में सवार लोगों को ये जानकारी नही थी कि आगे कबीरधाम की पुलिस खड़ी है । ये वाहन जब चिल्फी पुलिस चौकी के पास पहुंची तो मुस्तैद खड़ी चिल्फी पुलिस ने कार को रूकवा लिया और जांच पड़ताल शुरू की । चिल्फी पुलिस उस समय चौंक पड़ी जब गाड़ी में पांच पांच सौ के नोटों के बंडल मिले ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए चिल्फी पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की लेकिन कार में सवार दोनों युवक जिनके नाम जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक था रूपयों के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर पुलिस को नहीं दे पाए ।


चिल्फी पुलिस ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दी और विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी । पुलिस ने दोनों युवकों से जप्त रकम की गिनती की तो ये राशी 30 लाख 17 हजार 500 रूपए निकले । दोनों युवक जाफीर हुसैन पिता जाकिर हुसैन, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 144, इंदिरा कॉलोनी, बपावर कला, कोटा, राजस्थान और मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद हनीफ, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 144, इंदिरा कॉलोनी, बपावर कला, कोटा, राजस्थान के हैं ।

पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्तियों से नकदी के स्रोत और उपयोग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि नकदी अवैध गतिविधियों से संबंधित हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी, संतोष साहू, आंसू तिवारी, अजय चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफान’’, और ’’हरजेंद्र रात्रे’’ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई IPS जो अपने दूरदर्शी नेतृत्व और अपराध नियंत्रण के लिए पहचाने जाते हैं, ने इस सफलता पर टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में कानून और व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के नागरिकों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने इस कार्रवाई को जिले में पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button