रात भर हुई बारिश ने छिना आशियाना ,,गिरा मकान ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 28.07.2024
पंडरिया/कुकदुर -बीती रात तेज बारिश ने झल्लूराम धु्रर्वे का आशियाना छिन लिया । रात भर हुई बारिश को झल्लूराम का पुराना मकान सह नहीं पाया और भरभरा के गिर गया । राहत की बात ये है कि जब ये मकान गिरा उस समय यहां कोई नहीं था । झल्लूराम का परिवार जिसमें उनका एक लड़का अकलसिंह , दो नाती और बहु भी हैं पास के दुसरे मकान में सो रहे थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया विकासखंड के वनपंचल ग्राम पंचायत दमगढ़ के आश्रित ग्राम उपका में झल्लूराम धु्रर्वे का मकान पिछली रात भारी बारिश के चलते ढह गया । आश्चर्य की बात ये है कि इस परिवार को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और उसे पुराने कच्चे मकान में ही रहना पड़ रहा है ।
जानकारी के बाद ग्राम पंचायत के सरपंच और अन्य प्रतिनिधि झल्लूराम के यहां आए थे और फोटो खिंच कर ले गए हैं । झल्लूराम धुर्वे ने मुआवजे की मांग की है ।
ग्राम पंचायत के सरपंच से इस पूरे मामले में बात किया गया तो सरपंच शिवनाथ महोबिया का कहना था – झल्लूराम के बेटे का आवास तो बन गया है और लगभग पूरा होने को है । अभी जनमन के तहत बैगा लोगों के आवास की सूची आई है झल्लूराम का नाम भी प्रतिक्षा सूची में है । मुआवजे के लिए पटवारी से मिलकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि पीड़ित को कुछ सहायता राशि प्राप्त हो जाए ।