छत्तीसगढ़ राज्यबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

ये शिमला नहीं अपना मरवाही है ।

मरवाही में मौसम का मिजाज बदला ।


दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 18.03.2024

Bipat Sarthi

मरवाही – मरवाही में आज मौसम ने करवट लेते हुए गरमी के आने के पहले ठंड का अहसास लोगों का करा दिया तस्वीर देखने से एक बारगी लगता है जैसे आप शिमला की तस्वीर देख रहे हैं लेकिन मौसम का ये अंदाज मरवाही का है जहां आज तेज गरज और चमक के साथ ओलो की बारिश होने लगी ।


लेकिन इस सुहाने मौसम के पिछे किसानों का दर्द भी समझना होगा ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने के संकेत हैं ।


पेंड्रा गौरेला शहरी क्षेत्र में दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन मरवाही के कई गांवों में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे हैं।ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग नें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को पहले से ही ऑरेंज जोन अलर्ट में रखा गया था और लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी किया था। ओलावृष्टि और बारिश से एक बार फिर इलाके में आमजन जीवन पर खासा असर देखने को मिला है ।

Related Articles

Back to top button