कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

जंगल और वन्यजीव की सुरक्षा के लिए जूझने वालों का हुआ सम्मान ।

एटीआर और कानन के कर्मचारी हुए पुरस्कृत ।

दबंग न्यूज़ लाइव

गुरुवार 22.08.2024

बिलासपुर _वन और वन्य जीवों की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर अचानकमार टाइगर रिजर्व और कानन के कर्मचारियों को उनके बेहतर काम के लिए आज सम्मानित किया गया । एटीआर और कानन के क्षेत्रीय कर्मचारियों ,एसटीपीएफ सदस्य और गाइड्स को लोगों को आज सम्मानित किया गया । आग प्रबंधन, जल प्रबंधन, एम-स्ट्राइप्स आधारित गश्त, गश्ती शिविर रखरखाव आदि श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने इस तरह के प्रयासों को वन्यजीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया और अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा लेने की सलाह दी।

इसके अतिरिक्त, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ)  ने WWF द्वारा ATR को उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन और रेंज फाइंडर्स का भी वितरण किया, जो अचनकमार टाइगर रिजर्व में गश्त को मजबूत करने के लिए प्रदान किए गए थे। उन्होंने अचनकमार के बाघों की एक आईडी पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर, WWF की सेंट्रल इंडिया टीम ने पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ)  को एटीआर के कॉरिडोर प्रोफाइल को सुदृढ़ करने पर एक प्रस्तुति भी दी।

इस कार्यक्रम में फील्ड डायरेक्टर एटीआर, डिप्टी डायरेक्टर एटीआर, असिस्टेंट डायरेक्टर कोर और बफर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ – सेंट्रल इंडिया टीम के सदस्य, रेंज ऑफिसर्स और एटीआर एवं कानन पेंडारी चिड़िया घर के अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी भी शामिल हुए।

 

Related Articles

Back to top button