कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

त्यौहार के पहले कोटा बड़े हादसे से बचा ..तेज रफतार पिकअप घुसी राखी की दुकान में ।

भीड़ भरे बाजार में अनियंत्रित हुई पिकअप ...कई ने मौत को देखा पास से ।

भीड़ ने चालक की मरम्मत भी कर दी ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 18.08.2024

करगीरोड कोटा – राखी के एक दिन पहले कोटा एक बड़े हादसे से बाल बाल बच गया लेकिन कई लोगों ने मौत को बहुत करीब से देख लिया । आज शाम आठ बजे के लगभग एक पिकअप डाकबंगला की तरफ से कई लोगों को बचाते हुए चंडीमाता चौक पहुंची जहां राखी के एक दिन पहले राखी और मिठाई लेने वालों की भीड़ लगी हुई थी । पिकअप तेज गति से आई और एक राखी दुकान के पंडाल में घुस गई उस समय उस दुकान के सामने काफी भीड़ थी ।


पिकअप के इस तरह दुकान में घुस जाने से कुछ समय तक तो लोग स्तब्ध थे लेकिन थोड़ी देर बाद ही चालक की जमकर खातीरदारी हुई और लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी ।

प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो डाकबंगला तरफ से तेज रफ्तार में गाडीं आ रही थी जो कई लोगों को बचाते हुए चंडीचौक के पास एक खडी़ एक कार को साईड से मारते हुए रामचंद्र गुप्ता की राखी दुकान में जा घुसी ।

घटना से वहां पर दशहत का माहौल बन गया घटना के समय मौजूद लोगों नें ड्राईवर और कंडेक्टर की जमकर खातिरदारी भी की है । घटना की जानकारी के बाद कोटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक तथा कंडक्टर को थाने ले गई ।

Related Articles

Back to top button