यूनिसेफ ने किया मानसिक स्वास्थ्य के लिए 8123922651 हेल्प लाईन नम्बर ।
कोटा के खरगहनी पहुंचे यूनिसेफ के कम्युनिकेशन प्रमुख ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 13.01.2023
करगीरोड कोटा – यूनिसेफ के भारत में डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन फॉर डेवलपमेंट प्रमुख सिद्धार्थ श्रेष्ठ कल कोटा विकासखंड के पंचायत खरगहनी पहुंचे । सिद्धार्थ श्रेष्ठ नेपाल के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ के खरगहनी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य और लोक गीत ने उन्हें सम्मोहित कर दिया ।
मानसिक स्वास्थ्य के आओ बात करें थीम पर चल रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण कार्यक्रम के मनोबल स्वयंसेवक पूनम,तेजश्री, प्रिंस और प्रीति को उनके द्वारा समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्हें पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया ।
गांव में पारंपरिक गड़वा बाजा,बच्चों द्वारा सुआ नृत्य और राउत नाचा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका स्वागत किया गया स इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला खरगहनी के प्रिंसिपल मिश्रा सर के साथ गुप्ता सर,राजपूत सर और फिरोज सर भी उपस्थित थे ।
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की हेल्पलाइन नंबर 81239 22651 का भी उद्घाटन किया इस हेल्पलाइन नंबर से मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारियां और मानसिक अस्वस्थता पर स्वयं की और दूसरों तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है ।