खरोरा समीप ग्राम चिचोली में मिली एक अज्ञात महिला की लाश।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 31.08.2020
खरोरा – खरोरा के पास चिचोली में एक अज्ञात वाहन ने अज्ञात महिला को टक्कर मार दी जिसके कारण महिला की घटना स्थल पर ही मोैत हो गई है। जानकारी के बाद खरोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं अपनी जांच एवं कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 35 वर्ष के लगभग बताई जा रही है ।