करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेखापाल बन गए साहब ।

मितानिनों से करने लगे अभद्र व्यवहार  तो मितानिनों कर दी थाने में शिकायत ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 30.08.2020

 

रामनारायण यादव

रगीरोड कोटा कोटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखा प्रबंधक प्रशांत शर्मा इन दिनों साहब बन गए हैं । साहब तो खैर वो शुरू से ही बने हुए थे जितना रूआब बीएमओ और बीपीएम का नहीं होगा उससे ज्यादा प्रशांत शर्मा का है । पूर्व में भी इनकी काफी शिकायतें सामने आती रही लेकिन इस बार मितानिनों ने प्रशांत शर्मा के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया । मितानिनों ने बैठक के दौरान प्रशांत शर्मा के अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत थाने में कर दी है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल यानी 29 तारीख को मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक बैठक में रखा गया था इसी दौरान प्रशांत शर्मा द्वारा सभी मितानिनों को बैठक अभद्रता पूर्व कहा की आप सभी लोगों गंदगी फैला रहे हैं,और बैठक में अभद्र व्यवहार करते हुए डांट फटकार लगाई इसी आहत से सभी मितानिनों ने आज कोटा थाना में लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की । इस दौरान सभी मितानिन कोटा थाना में उपस्थित थे।


कोटा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप द्विवेदी ने कहा की मितानिनों का मासिक बैठक ऊपर कमरे में हो रहा था जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो सब कुछ शांत हो गया था।

Related Articles

Back to top button