Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
बांध का उलट शुरू हुआ तो मछली पकड़ने लग गई लोगों की भीड़ ।
कई कई किलो की मछली के लिए जान जोखिम में ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 29.08.2020
कवर्धा – मछली खाने के शौकीन इतने मतवाले हो चुके हैं अपनी खुद की जान का भी परवाह नहीं हैं । बांध के उलट के शुरू होते ही बांध की मछलिया भी पानी के साथ बांध से बाहर आने लगती है ऐसे में मछली के शौकिन अपनी जान की परवाह किए बिना मछलियों पर टुट पड़ते हैं ।
जी हां हम बात कर रहे हैं कवर्धा जिले के छीरपानी बांध की । जहां 2 दिनों की लगातार झमाझम बारिश के चलते खेत खलिहान लबालब भर चुके हैं तो वही नदी नाले बांध जलाशय उफान पर है इसी बीच छीरपानी बांध जलाशय भी लबालब हो चुका है जिस पर मछलियां अधिक उछाटा ले रही है जिसे पकड़ने मछली खाने वालों की होड़ लगी हुई है आप देख सकते हैं किस तरह लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर मछलियां पकड़ने मे लगे हुए हैं ।