कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending

एचिवमेंट – दिग्गजों के सामने एक छोटे से गांव करगीखुर्द का युवा जब रखेगा अपना शोध ।

राष्ट्रीय शोधपत्र लेखन में 1800 युवाओं के बीच बाजी मारी नवीन ने ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 17.10.2024

बिलासपुर – पंद्रह नवम्बर से सत्रह नवबंर तक विविभा के बैनर तले हरियाणा गुरूग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में देश भर से चयनित रिसर्च स्कालर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे । इस आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे देश के जाने माने दिग्गज जिनमें इसरो के चेयरमेन डा एस सोमनाथ ,आरएसएस प्रमुख डा मोहन भागवत ,कई राज्यसभा सदस्य केंद्रिय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ बाबा रामदेव और इन सबके बीच होंगे करगीखुर्द के नवीन थवाईत भी जिनका चयन रिसर्च पेपर अवार्ड के लिए हुआ है । लेकिन कहानी इतनी ही नहीं है इसके पिछे छिपा है एक युवा की मेहनत लगन और प्रतिभा । कैसे एक छोटे से गांव का युवा यहां तक पहुंचा ।


प्रतिभा ना तो समय देखती है ना ही जगह ये ना तो अमीरी देखती है और ना ही गरीबी ये गांव कस्बा या बड़े शहर भी नहीं देखती । यदि इंसान के अंदर प्रतिभा है तो वो बाहर जरूर आती है इसके लिए जरूरत होती है उस प्रतिभा को आगे लाने वाले की और उसे निखरने के अवसर प्रदान करने वाले की ।


एक ऐसी ही प्रतिभा है कोटा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम पंचायत करगीखुर्द में रहने वाले युवा नवीन थवाईत । नवीन थवाईत एक किसान परिवार से ताल्लूक रखते हैं किसानी के अलावा उनके पिता एक प्रायवेट नौकरी करते हैं जबकि चाचा राजेन्द्र थवाईत पंचायती राज में पंच के साथ ही गांव के लोगों की समस्या दूर करने के लिए हर समय सक्रीय रहते हैं ।


नवीन शुरू से ही पढ़ाई में बेहतर रहे और कुछ कर गुजरने का सपना देखते रहे । उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा खतम करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए कोटा के डा सीवी रमन विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया । हाल ही में हुए राष्ट्रीय शोध पत्र प्रतियोगिता में देश भर के लगभग एक हाजर विश्वविद्यालय के एक लाख अडसठ हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें छत्तीसगढ़ से ही लगभग अठारह सौ शोधकर्ता थे । इन अठारह सौ शोधकर्ताओं में से 37 शोधकर्ताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जिसमें करगीखुर्द के नवीन कुमार थवाईत भी थे । नवीन कुमार थवाईत ने इंटिग्रेटेड ट्रेडिशनल नॉलेज विथ मार्डन सांईस ए पथवे टू संस्टनेबल पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया । 37 शोधार्थी में से नेशनल स्तर पर सात शोधार्थीयों का चयन किया गया जिसमें करगीखुर्द के नवीन थवाईत भी थे ।


15 नवबंर से 17 नवबंर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध रिसच पेपर अवार्ड हरियाणा के गुरूग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में आयोजित होना है । जिसमें देश के दिग्गजों जिनमें इसरो के चेयर मेन के साथ ही आरएसएस प्रमुख डा मोहन भागवत के सामने करगी का एक युवा नवीन अपना शोध पढ़ेगा । ये समय करगीखुर्द और कोटा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का पल होगा ।

Related Articles

Back to top button