करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

जंगल के फेसिंग वायर को तोड़कर बनाया गया है रास्ता I

खनिज वालों के साथ वन विभाग भी खामोश ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 28.05.2020

 

 

गौपेम ब्यूरो

मरवाहीवन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खन्ता का मामला यहां के जंगल से लगा हुआ तिपान नदी है जहां अवैध तरीके से रेत का परिवहन किया जा रहा है धारा 144 लॉकडाउन का भी पालन नहीं किया जा रहा है सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को भी धड़ल्ले से रेत खनन और परिवहन किया जा रहा है मौके पर जाकर जायजा लिया गया तो पता चला की ना तो यहां पंचायत की तरफ से कोई रियल्टी पर्ची दिया जा रहा है और ना ही वन विभाग के तरफ से कोई रियल्टी पर्ची दिया जा रहा है और तो और यहां सोचने वाली बात यह है की यहां के फायर वाचर, बीटगार्ड, डिप्टी रेंजर कभी फील्ड घूमने आते हैं या नहीं आते अगर आते हैं तो फिर इस तरह के अवैध परिवहन पर कोई लगाम क्यों नहीं लगाई जा रही हैI

सुबह के समय कम से कम 12-15 ट्रैक्टर ट्राली रेत खनन के लिए लगे रहते हैं और बड़े आराम से रेत का परिवहन कर रहे हैं यहां आस-पास के गांव में ही नहीं बल्कि यहां की रेत बहुत दूर-दूर तक ले जाया जा रहा है! यहां की जंगल की फेंसिंग वायर को तोड़कर जंगल के अंदर रास्ता बनाया गया है लेकिन यहां कोई कुछ बोलने वाला नहीं है इस तरह अगर लापरवाही रहा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम धनौली में रेत परिवहन को लेकर विवाद हुआ था और विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडा तलवार तक चल गया जिसमें 2 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए थे जिनको इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया था I

क्या यहां के बीट गार्ड डिप्टी रेंजर इसी समय का इंतजार कर रहे हैं इसीलिए मौके में आकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते आखिर यहां के रेत परिवहन का जिम्मेदार कौन है किन के इशारे पर यह अवैध रेत परिवहन हो रहा है जिससे यहां के एरिया के अधिकारी एकदम मौन हैं या फिर मामला कुछ और है

आर एन तिवारी- डिप्टी रेंजर -हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी सुनने में आया है कि वहां रेत परिवहन चल रहा है उच्च अधिकारियों से बात करके मौके पर जाकर देखा जाएगा I

Related Articles

Back to top button