शिक्षाकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक , अधिकारी की बैठक ।

पंद्रह मांगों को लेकर हुई बैठक , नई कार्यसमिति ने कहा सभी के समाधान का करेंगे प्रयास ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 15.04.2022

बिलासपुर – प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापक एवं अधिकारीयों के संघ की आज सामान्य सभा की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई जिसमें आने वाले एक साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्राध्यापकों एवं अधिकारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई । संघ ने बैठक में पंद्रह सूत्रीय मांगों या समस्याओं पर चर्चा करते हुए इसके समाधान की बात कही ।


सभा के प्रारंभ में संघ की प्रबंधकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष- डॉ संजय तिवारी बिलासपुर, उपाध्यक्ष- डॉ रवि शर्मा रायपुर, सचिव – डॉ संदीप शुक्ला कोरबा एवम संयुक्त सचिव- भूपेंद्र करमंडे रायपुर, कोषाध्यक्ष – सी बी मिश्रा सूरजपुर I कार्यालय प्रमुख- डॉ संजय यादव एवम प्रबन्धकारिणी सदस्य के रूप में डॉ मजीद अली राजनांदगांव को मनोनीत किया गया। इसी तरह संघ के सदस्यता अभियान को तेज गति प्रदान करने जिला स्तर पर सदस्यता अभियान समिति प्रभारी मनोनीत किये गए यह प्रभारी अपने जिले में 5 सदस्यीय टीम बनाकर सदस्यता अभियान चलाएंगे । बिलासपुर- डॉ बसन्त अंचल, मानपुर मोहला- डॉ देवेंद्र साहू, गौरेला पेंड्रा मरवाही- अविनाश पांडेय, रायगढ़- डॉ संजीत बारिख, कवर्धा- एस के तिग्गा,महासमुंद-वी के साहू,बलौदाबाजार-एस के बंजारे, दंतेवाड़ा- सुरेश कुमार नेताम,कोरबा- डॉ दिनेश श्रीवास, रायपुर- संजय सिंह,सूरजपुर-रोहित रस्तोगी, कोरिया- डॉ रामकिंकर पांडेय, जशपुर- कुसुम माधुरी टोप्पो, जांजगीर चाम्पा- डॉ मनीष साव
ग्रँथपाल सदस्यता प्रभारी- डॉ अशोक मिश्रा हरदीबाजार, क्रीड़ाधिकारी सदस्यता प्रभारी- सौरव प्रधान रायगढ़ I
महिला शाखा प्रभारी- श्रीमती अर्पणा गौतम रतनपुर एवम श्रीमती रश्मि कुजूर धरसींवा नियुक्त किये गए। जिन जिलों में सदस्यता प्रभारी नही बन पाए वहां नियुक्ति हेतु अध्यक्ष एवं सचिव को अधिकृत किया गया ।
संघ सभी प्राध्यापकों एवं अधिकारियों की निन्म मांगो को शासन के समक्ष रखने एवम सभी के समाधान हेतु प्रयास करेगा।
1. जिन अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण हो चुकी है उनके समाप्ति के आदेश जारी किया जाए।
2. वरिष्ठ वेतनमान एवम प्रवर श्रेणी वेतनमान हेतु पात्र समस्त अधिकारियों को यह तुरन्त दिया जाए।
3. डिपॉजिट की राशि प्रदान की जाए।
4. ग्रीष्मावकाश पूर्व की भांति 45 दिनों का किया जाए या अन्य अधिकारियों की तरह 30 दिनों का अर्जित अवकाश दिया जाए।
5. अन्य विभागों की तरह प्रायः प्रतिवर्ष डीपीसी की जाए।
5.सहायक प्राध्यापक से प्राध्यापक, प्राध्यापक से स्नातक प्राचार्य एवम स्नातक प्राचार्य से स्नातकोत्तर प्राचार्य ओर पदोन्नति प्रतिवर्ष दी जाए।
6.ग्रँथपाल एवम क्रीड़ाधिकारियो को शिक्षक का नाम दिया जाए।
7. यूजीसी एवं नैक के अनुसार छात्र शिक्षक अनुपात पर ध्यान दिया जाए।
8. सेवारत अधिकारियों के लिए पीएचडी नियमो को सरल बनाया जाए।
9. पीएचडी हेतु अध्ययन अवकाश की प्रक्रिया सरल की जाए।
10. पीएचडी वेतनवृद्धि का लाभ सामान्य रूप से सभी को एवम 2016 के बाद उपाधि प्राप्त अधिकारीयो को दिया जाए।
11. स्ववित्तीय मद से कोर्स प्रारम्भ होने पर शिक्षकों की तरह कार्यालयीन कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रावधान किया जाए।
12. शासकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
13. वाणिज्य को विषय ना मानकर संकाय माना जाए एवम उसी अनुपात में शिक्षक नियुक्त किये जायें।
14.निजी महाविद्यालयों से शासनाधीन किये गए अधिकारियों/ कर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धी विसंगति दूर किया जाए।
15. नवनियुक्त शासकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्व की भांति दो वर्षों की किया जावे ।
संघ की अगली सामान्य सभा की बैठक रायपुर में प्रस्तावित की गई।

Related Articles

Back to top button