करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

सरपंच की कोरोना से मौत परिवार के चार अन्य लोग भी संक्रमित ।

जांजगीर बम्हनडीह विकासखंड में कोरोना का प्रकोप ।
जिले में कल निकले 183 संक्रमित सबसे ज्यादा बम्हनडीह विकासखंड में ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 27.09.2020

 

परसन राठौर ।

जांजगीर चांपा जांजगीर चांपा जिले में कल कोरोना के 183 नए संक्रमितों की पहचान की गई है । स्वास्थ्य विभाग के जिला कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने जो आंकड़े जारी किए है उसके अनुसार जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित कल बम्हनडीह ब्लाक में सामने आए यहां 39 नए केसो की पहचान की गई है जबकि अकलतरा ब्लॉक में 32 मरीज , बलौदा ब्लॉक में 0 , बम्हनीडीह ब्लॉक में 39 मरीज , डभरा ब्लॉक में 14 मरीज , जैजैपुर ब्लॉक में 9 मरीज , नवागढ़ ब्लॉक में 34 मरीज ,पामगढ़ ब्लॉक में 10 मरीज मालखरौदा ब्लॉक में 16 मरीज तथा सक्ती ब्लॉक में 29 मरीजों की पहचान हुई है ।


इस बीच सबसे दुखद खबर बम्हनडीह विकासखंड के गिधौरी ग्राम पंचायत से आई जहां के सरपंच परमानंद रात्रे की कोरोना से मौत हो गई । तीन दिन पहले ही परमानंद कोरोना संक्रमित पाए गए थे । जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के अन्य चार लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । सरपंच की मौत के बाद पूरे पंचायत में दुख व्याप्त हो गया है । जांजगीर जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपना हर प्रयास कर रहा है ।

Related Articles

Back to top button