करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोटा रेड जोन में । बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर जारी हुई जोन की लिस्ट ।

सरकार ने दिए जिलो को 24.50 करोड़ की राशि ।

देखना है कितना जिले तक आता है और कितना जिले से विकासखंड के पंचायतों तक ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 26.05.2020

 

बिलासपुर – प्रदेश में हर घंटे कोरोना पाजिटिव की संख्या में ईजाफा होते जा रहा है । प्रदेश तिहरे शतक के करीब है हो सकता है खबर जब तक आप तक पहुंचे आंकड़ा तीन सोै को भी पार कर दे । प्रदेश में जिलो से निकलते इन आंकड़ों ने शासन प्रशासन की निंद उड़ा दी है साथ ही लोगांे में भी दहशत होने लगी है क्योंकि जिस कोरोना का वे सिर्फ नाम सुन रहे थे वही अब उनके पड़ोस में निकल रहा है । इस बीच सरकार ने फिर से रेड आरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट जारी की है । इसमें सबसे बिलासपुर जिला जो पहले ग्रीन जोन में था अब रेड जोन में आ गया है । बिलासपुर जिले के कोटा ,तखपुर ,बिल्हा और मस्तुरी के साथ ही बिलासपुर शहर भी रेड जोन में आ गया है । बिलासपुर जिले के चारो विकासखंड में कोरोना के संक्रमितों को देखते हुए इस जिले को पूरा पूरा रेड जोन में रखा गया है । याने आने वाले दिनों में यहां स्थिति और खराब हो सकती है । कोटा विकासखंड में पहला केस अमने के क्वारंटाईन सेंटर से सामने आया था उसके बाद करवा पंचायत से तीन पाजिटिव केस एक साथ आने से प्रशासन चोैकन्ना हो गया था ।

आज अभी तक प्रदेश में 51 नए केस सामने आ चुके हैं । जिसमें से सबसे ज्यादा मुंगेली जिले में है यहां आज 23 केस सामने आए हैं जबकि बेमेतरा में 10 जशपुर में 1 बालोद में 5 बिलासपुर में 2 और रायगढ़ में 1 केस सामने आया है । प्रदेश में अब मुंगेली तेजी से छलांग लगा रहा है जहां हर दिन थोक के भाव में कोरोना पाजिटिव निकल रहे हैं अब तक ये संख्या 66 के आंकड़े को छु चुकी है । सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए 19 जिलो में 95 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिए है ।

इस बीच प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपने टविटर एकाउंट पर ये जानकारी दी है कि प्रदेश के जिलों के लिए 24 करोड़ 50 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी कर दी गई है । देखना है जिलों में आया ये फंड विकासखंड तक कितना आता है और विकासखंड से पंचायत तक कितना जाता है । जबकि इस समय पूरा खर्च पंचायत ही उठा रहे हैं ऐसे में सरकार को चाहिए था कि पंचायत के फंड में सीधे पैसे डाले जाते जिससे पंचायत के द्वारा सीधे लाभार्थी तक ये सेवा पहुंच सकता ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button