
रतनपुर में 78 में 41 तो बेलगहना में 63 हुए जांच में 32 पाजिटिव ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 26.0.2021
करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड के दो अस्पतालों में आज हुए 141 टेस्ट में 73 पाजिटिव केस सामने आए हैं । बेलगहना में आज 63 टेस्ट में 32 लोग पाजिटिव आए हैं जिसमें बेलगहना लोकल से ही 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं इसमें भी दो परिवार में से एक में 10 और एक में 5 लोग संक्रमित हैं इसी प्रकार रतनपुर में हुए 78 जांच में 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।याने दोनों जगह के आंकड़ों का प्रतिशत निकाल जाए तो ये पचास से भी उपर है ।
इसी के साथ कोटा में 160 में 46 और टेंगनमाड़ा में 36 में 14 पाजिटिव केस सामने आए हैं ।