बिलासपुररायपुरशिक्षा

एनएसएस के छात्र कोरोना से बचने कर रहे जागरूक बांट रहे मास्क 

स्वंय सेवक और कार्यक्रम अधिकारी लोगों को कर रहे जागरूक
दबंग न्यूज लाईव
पचपेडी –  कोरोना केे खिलाफ डटकर सामना करने व इससे बचाव केे लिए छग विद्याधाम उ मा  विद्यालय पचपेड़ी एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा लगातार लोगो को जागरुक करने का काम किया जा रहा है  गाँव गाँव जाकर इस महामारी से बचने के उपाय बताया भी जा रहा है सोशल दिसटेस के बारे मे  भी लोगो को जागरुक कार्य किया जा रहा है वही आज पताईडीह ग्राम पंचायत मे मास्क और साबुन का वितरण भी किया लगातार सात आठ स्वयं सेवक और कार्यक्रम अधिकारी  पूरन सिंह ठाकुर अपने आसपास के गाँव मे लोगो को जागरुक कर रहे है ।
और लोगो को घर मे रहने का अपिल भी कर रहे है इस कार्य मे विशेष रुप से  छग विद्यधाम उ मा वि पचपेड़ी के  प्राचार्य सुरेन्द्र मधुकर  कार्यक्रम अधिकारी पूरन सिंह ठाकुर  सहायक  शिक्षक संजीत  कुर्रे  स्वयं सेवको मे रवीन्द्रा यादव घांसयाम पटेल हरिशंकर सोनी चन्द्रसेखर निर्मल पाटले  खुसेन टंडन  कृष्णा  यादव और शिवम चौबे का  विशेष योगदान है जो कोरोना  जैसे बिमारी से बचने का उपाय बता रहा है

Related Articles

Back to top button