करगी रोडकोरबाखेलपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मस्तुरी और पचपेड़ी में शांति समिति की बैठक ।

 

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 08.03.2020

मस्तूरी – मस्तूरी थाना में आज डीएसपी निमिता पांडे के अध्यक्षता में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक आहूत किया गया था जिसमें होली में शांति पूर्वक धन से त्योहार मनाने के लिए एवं असामाजिक तत्व के द्वारा अशांति फैलाने पर होली त्यौहार में किसी भी घटना दुर्घटना को कंट्रोल करने के लिए लोगों को जवाब चाहिए मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने लोगों से शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने की उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष नीतेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद जेसवानी, किरारी उपसरपंच राहुल सिंह ठाकुर सरपंच कुंज राम बेन, दामोदर कांत, दीपक सिंह, विशाल सिंह, सुनील पटेल, सहित थाना स्टाफ सहित आसपास गांव के सरपंच उपस्थित रहे जिसमें मस्तूरी थाना द्वारा। अपील भी रखा गया। के रंग और गुलाल से ही होली खेले। धूल मिट्टी। कीचड़। ग्रीस ऑयल। आदि का प्रयोग ना करें। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए। होली का त्यौहार खुशहाली से मनाएं।

पचपेडी थाना में आज पचपेडी थाना प्रभारी ड क् अनन्त के अध्यक्षता में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक आहूत किया गया था जिसमें होली में शांति पूर्वक धन से त्योहार मनाने के लिए एवं असामाजिक तत्व के द्वारा अशांति फैलाने पर होली त्यौहार में किसी भी घटना दुर्घटना को कंट्रोल करने के लिए लोगों को जवाब चाहिए पचपेडी थाना प्रभारी उक अनन्त ने लोगों से शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने की उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य रामकुमार पटेल,पचपेडी सरपँच धनराज नायक , केवतरा सरपँच मंगचन्द पाटले एवं सभी गांव के सरपँच सहित थाना स्टाफ सहित आसपास गांव के सरपंच उपस्थित रहे जिसमें पचपेडी थाना द्वारा। अपील भी रखा गया। के रंग और गुलाल से ही होली खेले। धूल मिट्टी। कीचड़। ग्रीस ऑयल। आदि का प्रयोग ना करें। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए। होली का त्यौहार खुशहाली से मनाएं।

Related Articles

Back to top button