हाई कोर्ट ने कहा – कैसे बंद कर दिया वेक्सिनेशन करना , तुरंत शुरू करें वेक्सिनेशन ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07.05.2021
रायपुर -छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए वैक्सीनेशन को रोके जाने पर कड़ा रूख अपनाते हुए पूछा है कि प्रदेश में कैसे वैक्सीनेशन रोक दिया गया हैं उसे आज से ही शुरू किया जाए । हाई कोर्ट ने कहा कि एक तिहाई अंत्योदय कार्डधारकों को, एक तिहाई बीपीएल और एक तिहाई एपीएल को करें शामिल ।
केंद्र से हाई कोर्ट ने पूछा कितना कम वैक्सीन मिल रहा है राज्य को ? कितने अनुपात में मिलना चाहिए और कम क्यों मिल रहा है । हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई में केंद्र से इस बारे में जवाब मांगा है ।