कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

भाजपा को कोटा नगर में करनी होगी काफी मेहनत ।

नगर पंचायत में सत्ता होने का हो सकता है नुकसान ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 27.10.2023

करगीरोड कोटा – विधानसभा को पहली बार फतह करने के इरादे से मैदान में उतरी भाजपा के लिए कोटा नगर में ही सबसे ज्यादा मुश्किलें सामने आने वाली है और इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण कोटा नगर पंचायत में भाजपा की सरकार होने का है ।


नगर के लोगों ने जिस उम्मीद से कोटा नगर पंचायत में भाजपा की सरकार बनाई सत्ता बनने के बाद वो उम्मीद पूरी नहीं हुई ऐसे में कई जगह पार्षदों के चुनाव प्रचार में निकलने से उन्हें कठिन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है । यहां के कई वार्डो में भाजपा पार्षद से लोग काफी नाराज है और प्रचार के समय उनसे सवाल करने से भी चुकते कि चुनाव के बाद अब आ रहे हो वार्ड की स्थिति देख लो ।


वैसे नगर वासियों की बात भी सही हैं जगह जगह कचरे और गंदगी , पानी बिजली की समस्या और कुछ ही दिन पहले कई वार्डो में फैले डायरिया ने नगर पंचायत की व्यस्था की पोल खोल दी थी । नगर पंचायत का प्रशासनिक अमला भी इस बीच कई बार बदला है जिससे नगर की व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है ।


वैसे लोग कांग्रेस और छजका के पार्षदों से भी खुश नहीं है लेकिन उनके पास अपने बचाव का एक हथियार है कि वो बोल सकते हैं हमारा तो सिर्फ पार्षद ही है क्या करें कोई सुनता ही नहीं ।

फाईल फोटो

कोटा नगर में आज कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के चुनाव प्रचार में महिला कार्यकर्ताओं ने श्रीमती नीतू श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड नम्बर एक और दो में चुनाव प्रचार किया , कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव कल अपना नामाकंन दाखिल करेंगे जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है ।

भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जुदेव ने अपना नामाकंन दाखिल करने के बाद अपने चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है ।

फाईल फोटो

इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन आज 23 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 33 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से  मनोज टंडन,  अखिलेश पाण्डेय,  तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्रद्धा सैमसन कुल 4 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से  रामबनवास जगत,  श्याममुरत कौशिक,  दिनेश कुमार साहू, गीताराम साहू,  मोहन लाल मिश्रा कुल 5 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से  चंद्रकांत रात्रे,  उत्तरा कुमार जोशी, श्रीमती संतुला देवी पाटले कुल 3 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से  रामशरण यादव,  अरूण तिवारी,  माधोराम कैवर्त,  सुशांत शुक्ला,  रामकुमार सूर्यवंशी,  प्रहलाद कुमार यादव कुल 6 उम्मीदवारों ने इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा क्षेत्र श्याम सुुंदर कौशिक,  धनीराम यादव,  शिव नारायण ध्रुव, मनोज ठाकुर एवं जागेश्वर सोनी कुल 5 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया है।  अमर अग्रवाल,  दिलीप लहरिया, ट्विंकल मौर्य, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,  जसबीर सिंह,  सियाराम कौशिक,  हेमचंद मिरी,  पंकज जेम्स,  अटल श्रीवास्तव एवं अपराजिता मंडल ने आज नामांकन पत्र का दूसरा सेट भी दाखिल किया।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से रामेश्वर साहू,  संजीव खाण्डे,  दिनेश प्रताप सिंह खुसरो निखिल कुल 3 उम्मीदवार, कोटा विधानसभा क्षेत्र से  मुकेश कौशिक,  आशुतोष कुमार लहरे,  जावेद खान कुल 3 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से विकास कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती आराधना मिश्रा,  राजपाल टंडन,  रंजीत बंजारे,  सूरज मिरी डहरिया, श्रीमती सारिका बेगम खान,  परमानंद मंहत,  सूरज कुमार अनंत कुल 8 उम्मीदवार, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से  जीवन लाल पटेल,  वेदमणी सिंह, अजय पानीकर,  शेखर बंजारे,  नरेन्द्र रात्रे,  निलेश विश्वास,  राजकुमार सतनामी,  लक्ष्मण पाठक, बैजनाथ मिश्रा,  मुकेश कुमार चंद्राकर, धनेन्द्र चंद्रवंशी कुल 11 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से  हीरालाल,  संतोष मेश्राम,  राकेश यादव,  लवकुश कुमार साहू,  खोरबहरा राम साहू,  संतोष कुमार साहू कुल 6 उम्मीदवार एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र  प्रेमचंद जायसी एवं सुखमनी डहरिया ने कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है।

Related Articles

Back to top button