कोरबापेंड्रा रोड
ब्रेकिंग- करही कछार में शौच के लिए बाहर गई महिला ट्रेन की चपेट में आई।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 05.05.2021
बेलगहना – बेलगहना पुलिस चोैकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करहीकछार के आश्रित गाँव फाटकपारा की एक महिला की ट्रेन के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत,,,परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला घर से सुबह बाल्टी में पानी लेकर शौच जाने के लिए निकली थी ,,,जो रेल्वे ट्रैक से जा रही थी तभी पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई I