वन विभाग का क्षेत्र आता है , लेकिन यहां अधिकतर लोगों ने कर लिया है अवैध कब्जा ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 16.04.2021
करगीरोड कोटा – कोटा का पहाड़ी मैदान जो कि वन विभाग के अंतर्गत आता है तथा यहां कई सागौन के पेड़ वहां इस समय काफी तेज आग लगी हुई है । इसके आस पास के क्षेत्र में कई लोगों ने बड़ी संख्या में अवैध कब्जा किया हुआ है ।
पहाड़ी मैदान में सागौन पेड़ों के साथ ही कई लोगों की कच्चे पक्के मकान बने हुए है । आग दूर से दिखाई दे रही है लेकिन प्रशासन या वन विभाग अभी तक आग बुझाने के लिए सक्रिय नहीं हुआ है ।
आग की भयावहता को देखकर लग रहा है कि आस पास काफी हानी हुई होगी । यदि आग कच्चे मकानों तक पहुंच जाता है तो फिर उससे लगी बस्ती भी है । लेकिन फिलहाल वन विभाग का ध्यान इस तरफ नहीं है ।