एक वकील एक पुलिस सहित आठ अन्य लोग भी निकले ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 06.09.2020
करगीरोड कोटा – कोटा में अब कोरोना कहर बनकर टुटते जा रहा है । आज ताजा जानकारी के अनुसार नौ लोग करोनो पाजिटिव निकले हैं । कुछ दिन पहले ही ग्यारह लोग सामने आए थे । अंदरूनी जानकारी जो प्राप्त हुई है उसके अनुसार इन नौ लोगों में एक कोटा के जाने माने वकील और एक ठेकेदार भी हैं ।
ताजा जानकारी सामने आने के बाद अब लोग कुछ दहशत में आने लगे हैं । लेकिन अभी भी जिस प्रकार से बाजार दुकान और बेैंको में भीड़ लग रही है उसने लोगों को परेशानी में डाल दिया है । लोग एक तरफ दहशत में होने के बावजूद अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं ।
यदि लोग अभी भी नहीं संभले तो आने वाले दिनों में कोटा में हालात और खराब होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । प्रशासन अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है लोगों को भी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए ।
नगर के वरिष्ठ वकील ने पाजिटिव आते ही सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि यदि कोई उनके संपर्क में आया हो तो वो अपना टेस्ट करवा ले ।