
कार की लाईट में मोबाईल से खिंची तस्वीर ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 25.12.2021
करगीरोड कोटा – आज शाम आठ बजे बेलगहना और कुरदर के बीच रास्ते में दो बच्चों के साथ एक तेंदुवा देखा गया है । कुरदर से वापस आते हुए कार सवार लोगों ने कार की रोशनी में मोबाईल से तस्वीर खिंची ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उद्यानकी विभाग में कार्य करने वाले गुलशन साहू बेहरामुडा और कुरदर के बीच सड़क पर दो तेंदुवों को घुमते हुए देखा ।उन्होंने अपनी कार की लाईट में ही मोबाईल से फोटो खिंचि है । कोटा और उसके आस पास के जंगल वन्य प्राणियों से आबाद है ये जानकारी काफी सुखद है और लोगों को अपने जंगल और वन्य जीवों पर अभिमान होना चाहिए । लेकिन इसके साथ ही लोगों को जंगल में जाने से भी बचना चाहिए ।
कोटा के आस पास भी एक तेंदुवे की मुवमेंट काफी दिनों से जारी है और आने वालें दिनों में डेम की तरफ नव वर्ष की पार्टी मनाने जाने से पहले लोगों को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि जंगल में ज्यादा अंदर तक ना ही जाएं ।