तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 04.10.2020
केशरी नंदन तिवारी
कवर्धा – कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी बस्ती में रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा कपड़ा व्यवसायी के यहां ताला तोड़कर कपड़ा एवं नगदी रकम की चोरी होने की सूचना प्रार्थी कुशलचंद्र केसरवानी उम्र 40 वर्ष निवासी थाना चिल्फी जिला कबीरधाम से प्राप्त होने पर अप. कं 36/2020 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबध्द कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी द्वारा टीम गठित कर नाकेबंदी लगायी गयी ।
कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुये 03 नाकाबपोश संदेही आरोपीगणों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहने हुये कपड़े के आधार पर नाकाबंदी कर पकड़ा गया, तथा पूछताछ करने पर कपड़े दुकान में चोरी करना स्वीकार किया जिसमें 1.नरेन्द्र कोल्हारे साकिन जागपुर थाना भरवेली जिला बालाघाट म0प्र0 , 2.संदीप उईके साकिन आगरवाड़ा बीजाटोला थाना भरवेली जिला बालाघाट म0प्र0, 3.गौरी शंकर साकिन पायरवाड़ा थाना कोतवाली जिला बालाघाट म0प्र0 के कब्जे से 1400 -रूपये नकदी , 03 नग इनर सेट कपड़ा , 07 नग शर्ट एवं 01 नीला रंग के बेग किमती 5600 -रूपये कुल जुमला किमती 7000 -रूपये एवं घटना स्थल से एक लोहे की राड 02 नग ताला , 01 नग प्लास एवं घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 50 एमपी 8414 को जप्त किया जाकर आरोपीगों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा तीनों आरोपियों को ज्युडिस्यल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत कुमार ओगरे के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टॉप द्वारा त्वरित एवं सराहनीय कार्य किया गया है।