कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव अपने पक्ष में करने लगे माहौल ।
निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने अटल को दिया अपना समर्थन ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 01.10.2023
करगीरोड कोटा – कोटा विधानसभा का चुनाव धीरे धीरे रोमांचक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है । कांग्रेस और भाजपा अपने अपने तौर तरीकों से परिणाम को अपने पक्ष में करने को लेकर काम कर रही हैं । इस बीच कोटा विधानसभा से स्थानीय मुद्दों के साथ नामाकंन भरने वाले निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को अपना समर्थन दे दिया है ।
निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कहा कि – मैने जिन मुद्दों को लेकर अपना नामाकंन भरा था उसमें सभी स्थानीय थे । शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली की यहां काफी समस्या है साथ ही पिछले कई साल से यहां के लोग रेल यातायात सुचारू रूप से शुरू नहीं होने को लेकर भी परेशान थे । आंदोलन के चलते ही यहां हमारे आठ साथियों पर रेलवे ने अपराध दर्ज कर रखा है । यहां पत्रकारों की भी कई समस्याएं हैं और अभी तक किसी पार्टी के प्रत्याशी ने इस पर कोई बात नहीं की थी इसलिए मैने इन स्थानीय मुद्दों पर पार्टीयों का ध्यान आकर्षित करने के लिए नामाकंन भरा था । आज कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने मुझसे बात करते हुए समर्थन मांगा तथा आश्वासन दिया कि वो इन सभी मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए इन काम करेंगे इसलिए मैने उन्हें अपना समर्थन दिया है ।
बहरहाल अब देखना होगा कि नाम वापसी तक कितने प्रत्याशी मैदान में बचते हैं और कौन किस किस को समर्थन देता है ।