कोटा की छुई मुई कौन ?
जरा सी हवा क्या चली रूठ जाती है ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 15.04.2025
करगीरोड कोटा – पिछले दो तीन माह से कोटा की बिजली मानो छुई मुई हो गई है जरा सी हवा चलते ही गायब हो जाती है फिर ऐसे गायब होती है कि घंटे दो घंटे तो सामान्य सी बात है । दिन हो रात , सुबह हो या शाम कोटा में बिजली को रूठने में समय नहीं लगता फिर आप लगाते रहो बिजली विभाग के जिम्मेदारों को फोन जिनके पास इसके लिए कई बहाने पहले से बने बनाए मौजूद रहते हैं ।
कोटा नगर में पिछले तीन चार माह से बिजली ने काफी परेशान कर रखा है । दिन में कई कई बार लंबे समय के लिए बिजली कट लग रहे हैं । जरा सी हवा चलते ही लाईन बंद हो जाती है अधिकारी भी यही कहते हैं हवा पानी में एहतियातन लाईन बंद कर देते हैं । ऐसा नहीं है कि दिन में कई घंटे लाईन बंद रहने के बाद लोगों के बिजली बिल पर कोई राहत मिलती हो उल्टे लंबे चौड़े बिल उपभोक्ताओं को थमा दिए जाते हैं ।
नगर के कुछ जागरूक नागरिक बिजली कटौती को लेकर विरोध में सड़क में उतरने की बजाय वाटसएप गु्रप में अपनी भड़ास निकालते रहते हैं । बिजली विभाग को भी शहर के नागरिकों की भलमनसाहत का फायदा नहीं उठाना चाहिए और विद्युत व्यवस्था को ठीक करना चाहिए जिससे उपभोक्ता बेवजह परेशान ना हो ।



