एम्स के बाथरूम से खड़की तोड़कर लगाई छलांग ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 26.11.2020
रायपुर – एक कोरोना मरीज ने आज एम्ब की दुसरी मंजील से बाथरूम की खिड़की से निचे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मोैत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना मरीज जांजगीर जिले का रहने वाला 49 वर्षीय युवक है जो एम्स में अपना ईलाज करवा रहा था और दो तीन दिन बाद ही उसकी यहां से छुट्टी होने वाली थी । लेकिन उसके पहले ही युवक ने आज ये आत्मघाती कदम उठा लिया । युवक ने आखिर ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।