बेलगहना जनपद सदस्य प्रभात पाण्डेय कोरोना संक्रमित हुए
रैपिड एण्टीजन टेस्ट से हुए पुष्टि
प्रभात पाण्डेय ने अपने सम्पर्क में आये व्यक्तियों से कोरोना जांच की अपील की
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 10.09.2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना-आज बेलगहना के जनपद सदस्य एवं भाजपा के सक्रिय नेता प्रभात पाण्डेय कोरोना संक्रमित पाये गये ।
उन्होने आज स्वयं अपनी कोरोना जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना में कराई जहां रैपिड एण्टीजन टेस्ट में उन्हे कोरोना पाजिटिव पाया गया। उसके बाद उन्होने अपने वयोवृद्ध माता पिता सहित पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उन्हे नेगेटिव पाया गया जो उनके लिए बड़े सुकुन की बात रही। दालसागर पेट्रोल पम्प के मालिक, व्यापारी एवं भाजपा के सक्रिय नेता प्रभात पाण्डेय ने उनके सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों से कोरोना टेस्ट कराने एवं आइसोलेट रहने की अपील की हैै । इस खबर के आते ही क्षेत्र में कोरोना की दहशत और बढ़ गयी है बेलगहना के लोग कोटा,रतनपुर और पेण्ड्रा की तरह बेलगहना भी लाक डाउन करने की चर्चा करने लगे हैं ।